home page

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने गांजे सहित दो तस्कर पकड़े

 | 
The Haryana State Narcotics Control Bureau team arrested two smugglers with ganja
mahendra india news, new delhi

टोहाना/फतेहाबाद। हरियाणा सरकार के नशा मुक्त प्रदेश संकल्प को अमलीजामा पहनाते हुए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की फतेहाबाद यूनिट ने नशे के खिलाफ  एक बड़ी सफलता हासिल की है। ब्यूरो की टीम ने टोहाना-नरवाना रोड पर स्थित गांव बलियाला के पास घेराबंदी कर नशीले पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ, तस्करी में प्रयुक्त कार और मोबाइल बरामद किए गए हैं।

यूनिट प्रभारी उप-निरीक्षक तरसेम सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के दिशानिर्देशानुसार और उप पुलिस अधीक्षक  जगजीत सिंह के मार्गदर्शन पर फतेहाबाद यूनिट की एक टीम एएसआई रोशन लाल के नेतृत्व में नशा रोकथाम हेतु थाना सदर टोहाना क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो तस्कर अपनी कार में भारी मात्रा में गांजा लेकर गांव बलियाला के पास तस्करी की फिराक में खड़े हैं। सूचना को पुख्ता मानते हुए टीम ने त्वरित कार्रवाई की और गांव बलियाला के स्वागतम गेट के पास संदिग्धों को कार सहित काबू कर लिया।

तलाशी के दौरान कार से 24.955 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरुदेव उर्फ  जोनी पुत्र राजबीर और सोनू पुत्र बलवान, निवासी गांव धमतान साहिब, जिला जीन्द के रूप में हुई है। आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर टोहाना में सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा संख्या 01/2026 दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी बड़े स्तर पर नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त हैं। पुलिस आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल करेगी, ताकि नशा तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य चेहरों और मुख्य सप्लायरों का पता लगाया जा सके।

WhatsApp Group Join Now

उप-निरीक्षक तरसेम सिंह ने आगे कहा कि हरियाणा एनसीबी समाज से इस बुराई को जड़ से मिटाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि नशा तस्करी या बिक्री से संबंधित किसी भी जानकारी को बेझिझक साझा करें। सूचना देने के लिए छब्ठ नेशनल हेल्पलाइन 1933, ऑनलाइन पोर्टल या हरियाणा एनसीबी हेल्पलाइन 90508-91508 का उपयोग किया जा सकता है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णत: गोपनीय रखी जाएगी।