home page

Aamrapali Nirhua Romance: बेडरूम में आम्रपाली दूबे को चूमने लगे निरहुआ, रोमांस देख दर्शकों के छुटे पसीने

 | 
 Aamrapali Nirhua Romance: बेडरूम में आम्रपाली दूबे को चूमने लगे निरहुआ, रोमांस देख दर्शकों के छुटे पसीने

Aamrapali Nirhua Romance: भोजपुरी स्टार  दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे का कोई भी गाना रिलीज होते ही छा जाता है। इस जोड़ी ने भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री को दो दर्जन से भी अध‍िक सुपरहिट फिल्‍में दी हैं। 

बात रोमांस की हो या ड्रामा की, ये दोनों जब भी साथ होते हैं धमाल मचाते हैं। निरहुआ और आम्रपाली की एक ऐसी ही फिल्‍म 'सिपाही' है, जिसमें दोनों की केमिस्‍ट्री ने फैंस को दीवाना बना दिया। 

ये फिल्‍म न सिर्फ सुपरहिट रही, बल्‍क‍ि इसके गाने 'कटोरे कटोरे' को भोजवुड का सबसे रोमांटिक गाना माना जाता है। ये गाने को आज भी दर्शक खूब पसंद करते है।

यूट्यूब पर 'वेभ म्‍यूजिक' ने इस गाने के म्‍यूजिक वीडियो को साल 2017 में रिलीज किया था। दिलचस्‍प है कि छह साल में निरहुआ और आम्रपाली के इस बेडरूम रोमांस को 44 मिलियन बार देखा जा चुका है।

गाने में निरहुआ और आम्रपाली भोजपुरी सिनेमाई पर्दे को एक कदम आगे ले जाते हैं और होंठ से होंठ मिलाकर कई बार फ्रेंच किस भी करते हैं। बता दें कि इस सुपरहिट गाने 'कटोरे कटोरे' को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है।