Amrapali Khesari Romance: खुले आसमान के नीचे आम्रपाली और खेसारी ने किया खटियातोड़ रोमांस, देखें Video

Aamrapali Khesari Romance: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आती है। इसी बीच दोनों का गाना 'Palang Sagwan Ke' इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। 1 साल पहले आए इस गाने को अब तक 308 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है ।
इस गाने में आम्रपाली और खेसारी लाल यादव के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। सूनसान इलाके में आसमान के नीचे लगा इनका बिस्तर और उसके ऊपर इनकी मस्ती, लोगों को खूब पसंद आ रही है। आम्रपाली और खेसारी का आधी रात वाला ये रोमांस देखकर दर्शक भी पानी- पानी हो गए।
इस गाने में खेसारी लाल यादव अपने रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। आम्रपाली के साथ उनकी नजाकत और मस्ती देखने लायक है। बता दें कि इस गाने को खेसारी लाल यादव और इंदू सोनाली ने गाया है। इन दिनों ये गाना यूट्यूब पर छाया हुआ है।