Amrapali Khesari Romance: आधी रात में खेसारी लाल के साथ रोमांटिक हुई आम्रपाली, रोमांस देख छुट जाएंगे पसीने
| Jun 7, 2024, 19:19 IST
इस गाने में आम्रपाली और खेसारी लाल यादव के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। सूनसान इलाके में आसमान के नीचे लगा इनका बिस्तर और उसके ऊपर इनकी मस्ती, लोगों को खूब पसंद आ रही है। आम्रपाली और खेसारी का आधी रात वाला ये रोमांस देखकर दर्शक भी पानी- पानी हो गए।
इस गाने में खेसारी लाल यादव अपने रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। आम्रपाली के साथ उनकी नजाकत और मस्ती देखने लायक है। वहीं, आम्रपाली भी खेसारी के साथ अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री को बखूबी निभा रही हैं। बता दें कि इस गाने को खेसारी लाल यादव और इंदू सोनाली ने गाया है।




















