Amrapali Nirahua Dance: लाल साड़ी में आम्रपाली ने स्टेज पर ठुमके निरहुआ के साथ लगाए जबरदस्त ठुमके, भीड़ हुई बेकाबू...देखें

 | 
 Amrapali Nirahua Dance: लाल साड़ी में आम्रपाली ने स्टेज पर ठुमके निरहुआ के साथ लगाए जबरदस्त ठुमके, भीड़ हुई बेकाबू...देखें 
Amrapali Nirahua Dance: आम्रपाली दुबे और निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव का फिल्मी रोमांस तो आपने देखा ही होगा। लेकिन आज हम आपके लिए इन दोनों का एक ऐसा वीडियो लेकर आए है, जिसमें दोनों स्टेज पर बवाल मचाते हुए नजर आ रहे है। एक्ट्रेस आम्रपाली ने जहां चटक लाल रंग की साड़ी पहनी है। वहीं निरहुआ भी भूरे रंग के पैंट-शर्ट और कोटी में जंच रहे हैं। 

दोनों का ये डांस वीडियो यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है, लोग इनकी कैमस्ट्री को खूब पसंद कर रहे है। आम्रपाली दुबे और निरहुआ इस वीडियो में ‘राते दिया बुताके’ गाने पर जमकर ठुमके लगा रहे है।

गाने की शुरूआत में आम्रपाली स्टेज पर अकेली डांस करत रही होती है। इतने में उनके पीछे बैठे निरहुआ भी उनका साथ देने के लिए उनके पास आ जाते है और फिर शुरू होता है।

दोनों का धमाकेदार डांस। कभी एक्ट्रेस अपना पल्लू लहराती हैं और अपनी बैक दिखाकर लोगों को रिझाती हैं तो कभी उसी पल्लू को कमर में खोस लेती हैं। बता दें कि ये गाना भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने गाया है। मगर स्टेज पर उनकी जगह निरहुआ दिखाई दे रहे हैं और सरेआम आम्रपाली से इश्क लड़ा रहे हैं। वहीं, उनके पीछे बैठे लोग, चटकारे के साथ इसका लुफ्त उठा रहे हैं।