Amrapali- Nirahua Song: आम्रपाली की कातिल अदाओं ने निरहुआ को किया मदहोश, देखने वालों के मुंह निकली आह...
Aamrapali- Nirahua Romantic Song: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन आम्रपाली दुबे और अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ की जोड़ी भोजवुड की एक ऐसी जोड़ी है, जिसे चाहे कितनी भी बार देख लीजिए, दिल नहीं भरता है। इस जोड़ी को हर कोई पसंद करता है। अब इन दिनों इनकी फिल्म 'सिपाही' का ये गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
गाना है 'सावन में हरियर भईल' जिसे यूट्यूब पर अब तक 29 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यूट्यूब पर 'वेब म्यूजिक' चैनल ने साल 2017 में इस गाने का फुल वीडियो रिलीज किया था। इस गाने का सीक्वेंस बड़ा ही प्यारा है।
पर्दे पर अपने ‘सईया जी’ निरहुआ से प्यार पाकर आम्रपाली दुबे का दिल झूमने लगता है। गाने को बड़े ही रंग-बिरंगे अंदाज में शूट किया गया है, जहां आम्रपाली की खूबसूरती देखने लायक है।
वहीं निरहुआ भी आम्रपाली की कातिल अदाओं पर फिदा है और उनकी ओर खींचे चले आते है। बता दें कि इस गाने 'सावन में हरियर भईल' के बोल अरविंद तिवारी ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक ओम झा ने कम्पोज किया है। फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के अलावा मनोज टाइगर और प्रकाश जैस भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
