Amrapali–Nirahua Romance: रात के अंधेरे में आहें भरती बीवी पर फिसले निरहुआ, बंद कमरे में किया पलंगतोड़ रोमांस

Amrapali–Nirahua Romance Video: भोजपुरी इंडस्ट्री में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की जोड़ी हिट है। दोनों की ऑन स्क्रीन कैमस्ट्री को फैंस काफी पसंद करते है। निरहुआ और आम्रपाली जब भी एक साथ पर्दे पर नजर आते हैं, तो बवाल मचा देते हैं।
उन्हें देखकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। आम्रपाली के साथ मिलकर निरहुआ ने एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं। उनके गानों के वीडियो पर कई लाख, करोड़ों में व्यूज आते हैं।
इन दिनों उनका एक पुराना वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है। भोजपुरी फिल्म 'बॉर्डर' गाना 'बेटउआ तोहार गोर होई हो' खूब पसंद किया जा रहा है। गाने में आम्रपाली और निरहुआ का जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है।
5 साल पहले आए इस वीडियो पर अब तक 23 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। बता दें कि इस गाने को कल्पना और रजनीश मिश्रा ने गाया है।