Anjana Singh-Ravi Kishan's Bhojpuri Song: बारिश में भीगते हुए अंजना सिंह ने रवि किशन के साथ किया जबरदस्त रोमांस, खूब हुआ वायरल
| Updated: May 14, 2024, 11:17 IST
Anjana Singh-Ravi Kishan's Bhojpuri Song: बीते कुछ सालों में भोजपुरी गानों की डिमांड ज्यादा बढ़ी है। भोजपुरी सिनेमा के सबसे हिट स्टार्स में से एक रवि किशन इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में और म्यूजिक वीडियो कर चुके हैं और बात करे अंजना सिंह की तो ये भी एक मशहूर अदाकार है, हाल ही में उनका एक ऐसा ही गाना सोशल मीडिया पर वायरल होता दिखाई दे रहा है।
कुछ इसी तरह का गाना है 'Saiyan Dekhi Na Aise Nazar Se' सैयां देखि न ऐसे नजर से, जिसमें अंजना सिंह और रवि किशन आग लगाते दिख रहे हैं। बारिश में भीगते हुए दोनों के जबरदस्त सीन्स इस गाने में फिल्माए गए हैं। इसलिए सलाह है कि इस गाने को अकेले में ही देखें वरना सबके सामने शरम आ जाएगी।
