home page

Athar Aamir Khan IAS Love Story: पति IAS अतहर संग पत्नी डॉ. महरीन ने शेयर की Photos, कहा- आप मेरे सबकुछ...

अतहर आमिर खान देश के सबसे हैंडसम आईएएस अधिकारियों में से एक है।
 | 
sc

Athar Aamir Khan IAS Love Story: अतहर आमिर खान देश के सबसे हैंडसम आईएएस अधिकारियों में से एक है। वह अपनी पत्नी डॉक्टर महरीन के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते रहते हैं। इस बार वाइफ डॉ. महरीन ने पति अतहर संग फोटोज शेयर की है।

आईएएस अतहर आमिर खान और डॉ. महरीन काजी की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है (Dr Mehreen Qazi). फिलहाल अतहर श्रीनगर में म्यूनिसिपल कमीश्नर के तौर पर कार्यरत हैं. उनकी पत्नी महरीन काजी डॉक्टर हैं (Mehreen Qazi Instagram). यह कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है. दोनों की फोटोज को काफी पसंद किया जाता है.

महरीन काजी और अतहर आमिर खान का निकाह 1 अक्टूबर 2022 को हुआ था. कुछ समय पहले महरीन काजी ने एक फैमिली फोटो शेयर की थी. इसमें वह अतहर व उनके पूरे परिवार के साथ कश्मीर की खूबसूरत वादियों में पोज देते हुए नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने दिन को छू लेने वाला कैप्शन लिखा था- परिवार सिर्फ खून के रिश्तों से नहीं बनता है, उसमें आपसी प्यार, सहयोग और बॉन्ड का भी महत्व होता है.

 अतहर आमिर खान आईएएस ने इस फैमिली फोटो पर कमेंट किया है (Athar Aamir Khan IAS Instagram). उन्होंने अपनी बीवी की तारीफ करते हुए लिखा- आप सबसे प्यारी और अद्भुत हैं! हम सबकी आंखों का तारा हैं. अतहर आमिर खान के इस कमेंट को 373 लोगों ने लाइक किया है. वहीं, इस फोटो को 60 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और 552 ने इस पर कमेंट किया है.

WhatsApp Group Join Now

अतहर आमिर खान और महरीन काजी देश के सबसे चर्चित आईएएस कपल्स में से एक हैं (Athar Aamir Khan Wife). इंस्टाग्राम पर अतहर को 7 लाख 18 हजार लोग फॉलो करते हैं, वहीं महरीन के फॉलोअर्स की संख्या 4 लाख 43 हजार है.