Bharti Choudhary: इस नई डांसर ने आते ही फाड़ दिए सभी के फ़िल्टर, लाखों लोगों को बना दिया अपना दीवाना
भारती अपने डांस की वजह से पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनकी मादक अदाएं देख लोग बेकाबू हो जाते हैं. इस दौरान उनका एक डांस काफी वायरल है, जिसमें उन्होंने अपनी अदाओं से लाखों दिलों को छू लिया है.
वायरल हो रहे वीडियो में डांसर खूब नाचते-कूदते हुए पूरे स्टेज पर नजर आ रही है. जिस गाने पर डांसर डांस कर रही है वो एक हरियाणवी गाना है जिसका नाम तू सबने ही हॉट लागे (tu sbne hi hot lage) है। इस गाने पर भारती चौधरी स्टेज पर कुछ ऐसे स्टेप्स और इशारे करती नजर आ रही हैं जिन्हें देखकर आपको शर्म आ जाएगी.
वीडियो में देखा जा सकता है कि भारती कमर मटकाते हुए भीड़ को आकर्षित करने के लिए ऐसे इशारे करती नजर आ रही हैं.
ये देखकर वहां मौजूद लोगों की भीड़ पागल हो रही है. इस वीडियो में भारती चौधरी ने टाइट पटियाला सलवार सूट पहना हुआ है. जिससे उनका क्लीवेज साफ नजर आ रहा है, उनका ये अंदाज देख उनके फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं.