home page

Bhojpuri Dance: रानी चटर्जी का बोल्ड डांस देख फैंस हो गए पानी-पानी, देखें Video

 | 
 Bhojpuri Song: रानी चटर्जी

Bhojpuri Dance: रानी चटर्जी की खूबसूरती और कातिलाना अदाओं के लाखों लोग दीवाने है। रानी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से नई पहचान बना ली है। रानी चटर्जी के आइटम डांस नंबर्स भी धूम मचाते रहते हैं। रानी के पुराने डांस वीडियोज भी जी भरकर देखते हैं।  रानी का डांस नंबर 'जोरनवा रतिया डाल दिहलेन'पर बोल्ड डांस कर धूम मचा रही है।

साल 2014 में रिलीज 'जानेमन' के इस गाने में रानी चटर्जी बदमाशों की टोली के बीच माहौल जमा रही हैं। वह शराब के नशे में झूम रहे गुंडों के बीच नाच रही हैं। जाहिर तौर पर फिल्‍म में वह इन सब से आगे पंगा लेने वाली हैं। इस गाने को इंदु सोनाली ने अपनी दिलकश आवाज में गाया है।

गीत के बोल प्‍यारे लाल यादव ने लिखे हैं और संगीत से सजाया है अविनाश झा घूंघरू ने। अरविंद चौबे के डायरेक्‍शन में बनी 'जानेमन' फिल्‍म में रानी चटर्जी के साथ विराज भट्ट लीड रोल में हैं। जबकि श‍िखा मिश्रा, संजय पांडे भी प्रमुख भूम‍िकाओं में नजर आते हैं।

यूट्यूब पर 'टी-सीरीज हमार भोजपुरी' चैनल ने रानी चटर्जी का यह बेहतरीन डांस वीडियो 2014 में शेयर किया था। इसे खबर लिखे जाने तक 3.69 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है।

WhatsApp Group Join Now