Bhojpuri Hit Song: निरहुआ के प्यार में आम्रपाली टॉवल में ही आ गई बाहर, मिलने के लिए हुई बेताब, देखें Video...
Jun 10, 2024, 13:39 IST
| 
Bhojpuri Hit Song: भोजपुरी सिनेमा के स्टार निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली दूबे की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आती है। फिल्मों और गानों में दोनों का रोमांस देखने लायक होता है। इसी तरह इन दोनों पर फिल्माया गया एक गाना 'मेरा बाबू मेरा सोना' इन दिनों धमाल मचा रहा है।
आजाद सिंह और श्याम देहाती ने इस गाने के बोल लिखे हैं। दोनों ने इसमें नए जमाने के प्यार के एहसास को बखूबी सजाया है। जबकि गाने में निरहुआ का नया लुक और आम्रपाली दुबे की खूबसूरती कहर बरपाती है। इस गाने का म्यूजिक श्याम आजाद ने कम्पोज किया है। साल 2021 में रिलीज फिल्म 'रोमियो राजा' के इस गाने को सुपरस्टार सिंगर नीलकमल सिंह ने अलका झा के साथ मिलकर गाया है।
फिल्म के सीक्वेंस में आम्रपाली अपने घर पर हैं, जबकि दिनेश लाल यादव निरहुआ उन्हें मिलने के लिए बुलाते हैं। अपने बाबू-सोना से मिलने के लिए बेताब आम्रपाली बाथरूम से टावल में ही बाहर निकल जाती है। वह फोन पर बात करते-करते तैयार होती हैं और निरहुआ से मिलने के लिए पहुंच जाती हैं।