home page

Bhojpuri Song: लाल साड़ी में बारिश की बूंदों में भिगी आम्रपाली दुबे, सनम जी की याद में तन बदन में लगी आग...

 | 
 Bhojpuri Song: लाल साड़ी में बारिश की बूंदों में भिगी आम्रपाली दुबे, सनम जी की याद में तन बदन में लगी आग...
Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के करोड़ों चाहने वाले हैं। आम्रपाली की जब भी कोई फिल्म या गाना रिलीज होता है तो फैंस खुशी से झूमने लगते हैं। भोजवुड की इस खूबसूरत एक्ट्रेस का नया गाना 'आने वाला है मेरा सनम' रिलीज हो गया है। इस गाने को कुछ ही घंटो में लाखों व्यूज मिल गए हैं।

'आने वाला है मेरा सजन' गाने को कल्‍पना पटवारी ने अपनी दिलकश आवाज में गाया है, जबकि इसके बोल शेखर मधुर ने लिखे हैं। म्‍यूजिक डायरेक्‍टर अमन श्‍लोक हैं और म्‍यूजिक वीडियो की कोरियोग्राफी प्रसून यादव ने की है।

यह एक बेहद रोमांटिक और प्‍यारा सा मेलेडी सॉन्‍ग है। सावन के मौसम में आसमान से बरखा बरस रही है। अंधेरा हो चुका है। लाल साड़ी में लिपटी आम्रपाली दुबे को बारिश की बूंदों ने भि‍गो दिया है। ऐसे वक्‍त में वह अपने सनम को याद कर रही हैं। उनके विरह की यह बेला खत्‍म होने वाली है। वह बदरा से कहती हैं कि वह थोड़ी देर के लिए थम जाए क्‍यों कि उनके सनम आने वाले हैं।

'आने वाला है मेरा सनम' गाने में आम्रपाली दुबे के साथ प्रवेश लाल यादव भी नजर आ रहे हैं। इस गाने में आम्रपाली दुबे की खूबसूरती देखने लायक है। वह कभी लाल साड़ी में तो कभी सफेद साड़ी में भरदम रोमांटिक हो रही हैं। हमें उम्‍मीद है कि बतौर फैन आपको भी आम्रपाली दुबे का यह नया गाना बहुत पसंद आएगा।