Bhojpuri Song: लाल साड़ी पहन आम्रपाली दुबे हुई रोमांटिक, बारिश की बूंदों में भीगते हुए कर रही 'सनम' जी को याद...
Bhojpuri Song : आमपाली दुबे भोजपुर की वो ऐक्ट्रिस है जिसने अपनी मेहनत के दम खुद की ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री की भी एक अलग पहचान बनाई है। आज भोजपुर की सबसे जानी मानी ऐक्ट्रिस मे से एक है।
आम्रपाली की फिल्मे सबसे ज्यादा सुपरहिट होती है, और उनका कोई नया गाना जब भी रिलीज होता है तो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो जाता है , आम्रपाली के फैंस उनके गाने और फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते रहते है।
Also Read - जागरूकता से एड्स से बचाव है संभव :- डॉ. जयप्रकाश
अभी अभी आम्रपाली दुबे ने अपने चाहने वाले फैंस के लिए शुक्रवार को नया तोहफा दिया है। भोजपुरी की सबसे सुंदर ओर सबसे हॉट एक्ट्रेस ने अपना नया गाना 'आने वाला है मेरा सनम' रिलीज किया है।
यह गाना आम्रपाली दुबे के official यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जो अपलोड करते ही खूब ट्रेंड कर रहा है।
इस गाने को कल्पना पटवारी ने गाया है, और इसके बोल शेखर मधुर ने लिखे हैं। म्यूजिक डायरेक्टर अमन श्लोक हैं और म्यूजिक वीडियो की कोरियोग्राफी प्रसून यादव की है।
यह एक बेहद रोमांटिक सॉन्ग है। लाल साड़ी में लिपटी आम्रपाली दुबे को बारिश की बूंदों ने भिगो दिया है। ऐसे वक्त में वह अपने सनम को याद कर रही हैं। और याद करते करते वह बादलों से कहती हैं कि वह थोड़ी देर के लिए थम जाए क्यों कि उनके सनम आने वाले हैं।
इस गाने में आम्रपाली दुबे के साथ प्रवेश लाल यादव भी हैं। इस गाने में आम्रपाली की खूबसूरती देखने लायक है। वह कभी लाल साड़ी तो कभी सफेद साड़ी में रोमांटिक हो रही हैं।
