home page

Bhojpuri Song: 'चुअता पानी ठोपे ठोप रे', में दिखा अंजना सिंह का हॉट अंदाज, Video देख बेकाबू हुए फैंस

 | 
 Bhojpuri Hit Song अंजना सिंह का हॉट अंदाज, Video देख बेकाबू हुए फैंस
Bhojpuri Hit Song: भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्‍टार एक्‍ट्रेस अंजना सिंह की दीवानगी दर्शको में काफी देखने को मिलती है। एक्ट्रेस फैंस को अपनी अदायगी से रुलाना भी जानती हैं और मस्‍ती में झुमाना भी। एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्‍में दे चुकीं अंजना सिंह के कई ऐसे गाने हैं, जो एक दशक बीतने के बाद भी वही पुराना धमाल मचाते हैं। 

साल 2013 में अंजना सिंह की एक ऐसी फिल्‍म रिलीज हुई थी 'तू ही तो मेरी जान है राधा', जिसमें उन्‍होंने विराज भट्ट के साथ गजब की रोमांटिक केमिस्‍ट्री दिखाई। इस फिल्‍म का एक बेहतरीन गाना है 'चुअता पानी ठोपे ठोप रे', जिसे सुनकर आज भी दिल मस्‍ती से झूमने लगता है।

यूट्यूब पर 'इश्‍तार रीजनल' चैनल ने 10 साल पहले इस गाने का फुल HD वीडियो शेयर किया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 4.5 म‍िलियन से अध‍िक बार देखा जा चुका है। 'चुअता पानी ठोपे ठोप रे' गाने को इंदु सोनाली ने गाया है। इस गीत के बोल प्‍यारे लाल यादव कवि ने लिखे हैं, जबकि इसका म्‍यूजिक राजेश रजनीश ने कम्‍पोज किया है। 

रमाकांत प्रसाद के डायरेक्‍शन में बनी फिल्‍म 'तू ही तो मेरी जान है राधा' के इस गाने का सीक्‍वेंस बेडरूम रोमांस का है। जहां गुलाबी साड़ी में लिपटीं अंजना सिंह कमरे में आती हैं और अपने सईया जी यानी विराज भट्ट को रिझाना शुरू कर देती हैं। वह पहले तो अपना पल्‍लू हटाती हैं और फिर साड़ी हटाकर उनके साथ गलबाहियां करने लगती हैं।

WhatsApp Group Join Now

 इसी क्रम में गीत शुरू होता है- आम के चुए जैसे चोप रे, चुअता पानी ठोपे ठोप रे। मौसम के बाटे प्रकोप रे, चुअता पानी ठोपे ठोप रे। अंजना सिंह के फैंस इस गीत में उनके अंदाज को खूब पसंद करते हैं।