home page

Bhojpuri Song: नाइटी पहनी इस हसीना के साथ रात के अंधेरे में रोमांटिक हुए खेसारी लाल, फिर किया पलंगतोड़ रोमांस

 | 
 Bhojpuri Song: नाइटी पहनी इस हसीना के साथ रात के अंधेरे में रोमांटिक हुए खेसारी लाल, फिर किया पलंगतोड़ रोमांस 

Bhojpuri Romantic Song: भोजपुरी सिनेमा के स्टार निरहुआ के गाने हमेशा से ही पॉपुलर रहे हैं। उनके गानों की दीवानगी दर्शकों में खूब देखने को मिलती है। यही वजह है कि गानें रिलीज होते ही छा जाते है।

इन दिनों निरहुआ का नया गाना यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। एक हफ्ते पहले ही रिलीज हुए इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके है। इस वीडियो में वह आम्रपाली दुबे के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे है।

Wave Music यूट्यूब चैनल ने खेसारी के इस नए गाने को कुछ साल पहले ही रिलीज किया है। दिलचस्प बात ये है कि अब तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है।  

फिल्म Nirahua Hindustani - 2 का ये गाना 'Nisha Me Chadhal Ba Ankhiya' सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस गाने में Madhukar Anand और Priyanka Singh ने अपनी आवाज दी है। 

'Nisha Me Chadhal Ba Ankhiya' गाने में आम्रपाली निरहुआ से कहती नजर आ रही है कि उनके छूने से अंग-अंग टूटने लगा है।