Bhojpuri Song: गर्लफ्रेंड के साथ फरार हुए खेसारी लाल, गार्डन में छुपकर किया जबरदस्त रोमांस, बार- बार देखा जा रहा है Video
Bhojpuri Romantic Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपने दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। खेसारी ना सिर्फ एक बढ़िया सिंगर बल्कि एक बेहतरीन एक्टर भी हैं। उन्होंने कई हिट फिल्मों के साथ ही कई ब्लॉकबस्टर गानें भी दिए हैं।
दर्शक उनके गाने और फिल्मों को भी काफी पसंद करते है। यहीं वजह है कि उनके गाने रिलीज होते ही वायरल होने लगते है। इन दिनों खेसारी का एक पुराना गाना वायरल हो रहा है। ये गाना भले ही पुराना हो, मगर आज भी लोगों की पहली पसंद है।
ये गाना जब रिलीज हुआ तो काफी वायरल हो गया था। गाने में खेसारी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घर से भागते हुए नजर आ रहे है और फिर वह गार्डन के बीच झूले पर बैठकर उसे समझाने लगते है।
जी म्यूजिक चैनल पर पांच साल पहले रिलीज गाना 'नून रोटी खाएंगे... ठीक है?' जबरदस्त हिट हुआ था। इस गाने को अब तक 90 मिलियन बार देखा जा चुका है। गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है और ये 'प्रेमिका मिल गईल' एल्बम का गाना है।