Bhojpuri Song: रात के अंधेरे में काजल राघवानी को चूमने लगे खेसारी लाल, रोमांस देख दर्शक हुए पानी- पानी
Bhojpuri Romantic Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जब भी साथ दिखती है तो धमाल मच जाता है। इन दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री कमाल की है। दर्शक भी इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद करते है। इनका कोई भी गाना ऐसा नहीं है जो हिट ना हुआ हो।
अब इन दिनों खेसारी और काजल का एक मजेदार रोमांटिक गाना 'ए धनिया आगिया हावे तोहरे लगावल', खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक यूट्यूब पर 57 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। साल 2019 में रिलीज फिल्म 'कूली नंबर 1' का यह गाना असल में एक रोमांटिक आइटम डांस नंबर है।
जिसमें दोनों परिवार और दूसरों के छुपकर प्यार को परवान चढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। इस शानदार गाने को खेसारी लाल यादव ने प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है, जबकि इसके बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं। म्यूजिक श्याम-आजाद का है।
यूट्यूब पर 'वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी' चैनल ने इस गाने का फुल वीडियो साल 2020 में रिलीज किया था। अब तक इसे 5.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। फिल्म 'कूली नंबर 1' में खेसारी और काजल राघवानी के अलावा पूजा गांगुली, संजय पांडेय, देव सिंह और महेश आचार्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।