Bhojpuri Song: मधु शर्मा का भीगा बदन देख बहके निरहुआ, बाहों में भरकर लगे चुमने, देखें Video
निरहुआ (Nirahua Song) के चाहने वाले आपको यूपी और बिहार में ही बल्कि दुनियाभर में देखने को मिल जायेंगे। निरहुआ के सॉन्ग रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाना शुरू कर देते हैं। एक्टिंग की फिल्मों को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है।
निरहुआ की मूवी में जबरदस्त कॉमेडी के साथ दमदार एक्शन भी देखने को मिलता है। निरहुआ के गाने आये दिन ही इंटरनेट पर वायरल होते हुए देखने को मिल जाते हैं।
वैसे तो भोजपुरी फैंस द्वारा निरहुआ के साथ आम्रपाली की जोड़ी को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है, लेकिन इस समय निरहुआ का एक बेहद ही रोमांटिक और बोल्ड गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो में दोनों रोमांस की सभी हदें पार करते हुए नजर आ रहे हैं।
निरहुआ और मधु शर्मा का रोमांस
वैसे तो इंडस्टी में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी सुपरहिट मानी जाती है, लेकिन आज हम आपके लिए जो गाना लेकर आये हैं, उसे देखने के बाद आप अपना आपा खो बैठेंगे। इस वीडियो में निरहुआ एक साथ सुपरहॉट अभिनेत्री मधु शर्मा रोमांस करती हुईं नजर आ रही हैं।
मधु शर्मा और निरहुआ पर फिल्माया गया गाना ‘प्यास तन के बुझा जा’ (Pyaas Tan Ki Bujhaja) एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता हुआ दिख रहा है। इस गाने के वीडियो में मधु शर्मा और निरहुआ जमकर एक दूजे के साथ रोमांस करते हुए दिख रहे हैं। मधु शर्मा गाने के वीडियो में बेहद ही ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही है।
हॉट केमिस्ट्री ने लगाई आग
निरहुआ और मधु शर्मा का रोमांस देखकर आपका भी मन भी झूम जायेगा। इस गाने के वीडियो में मधु शर्मा पीली साड़ी में बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं। वीडियो में दोनों के बीच की केमिस्ट्री और रोमांस देखकर आप भी झूमने को मजबूर हो जायेंगे।
इस गाने के वीडियो में मधु शर्मा का कातिलाना अंदाज देखते हुए ही बन रहा है। मधु शर्मा और निरहुआ का यह रोमांटिक भोजपुरी गाना ‘प्यास तन के बुझा जा’ काफी ही ज्यादा पुराना है, लेकिन अभी भी दर्शकों द्वारा खूब सर्च किया जा रहा है।