home page

Bhojpuri Song: मोनालिसा की हॉटनेस देख लट्टू हुए निरहुआ, बाहों में भरकर किया जबरदस्त रोमांस, देखें Video

 | 
 Bhojpuri Song: मोनालिसा की हॉटनेस देख लट्टू हुए निरहुआ, बाहों में भरकर किया जबरदस्त रोमांस, देखें Video

Bhojpuri Song: दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है। निरहुआ ने पर्दे पर कई एक्ट्रेस के साथ रोमांस किया है। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई हिट फिल्में दी है। जब भी निरहुआ का कोई सॉन्ग रिलीज होता है तो उनके फैंस हाथों हाथ गाने को वायरल कर देते हैं। 

निरहुआ का एक ऐसा गाना है जो सात साल बाद भी वायरल हो रहा है। इस सॉन्ग की खबू चर्चा हो रही है। फिल्म Raja Babu का गाना Matha Fail Ho Gail को अब तक 72 मिलियन व्यूज मिल चुके है। आज भी लोग इस गाने पर थिरक रहे है।

इस गाने को देखकर आपको आपको गोविंदा की 'साजन चले ससुराल' फिल्म की याद आ जाएगी। जहां एक कमरे में घाघरा चोली में आम्रपाली हैं। वहीं, शॉर्ट ड्रेस में मोनालीसा कहर बरपा रही हैं।

Matha Fail Ho Gail को Kalpana, Alok Kumar और Khusboo Jain ने गाया है। इसके बोल Pyare Lal Yadav ने लिखे हैं। यूट्यूब पर ये गाना धूम मचा रहा है।

जहां एक कमरे में आम्रपाली हैं तो दूसरे कमरे में मोनालीसा हैं। कभी निरहुआ आम्रपाली के पास जाते हैं और उनके साथ रोमांस करते हैं तो कभी वह मोनालीसा के पास जाकर उनके साथ रात गुजारते हैं। दोनों के साथ इनकी लुका-छिपी इस गाने में नजर आती है। निरहुआ और आम्रपाली ने पहले भी साथ में खूब काम किया है और इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद भी किया जाता है।

WhatsApp Group Join Now