Bhojpuri Song: आम्रपाली की हॉटनेस पर लट्टू हुए Nirahua, रोमांस देख छूट गए फैंस के पसीने

निरहुआ के साथ आम्रपाली की देखने के लिए लोग हमेशा ही बेताब रहते हैं। निरहुआ और आम्रपाली के चाहने वाले देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिल जायेंगे। इस जोड़ी का कोई ना कोई गाना आये दिन सोशल मीडिया पर धमाल मचाता ही रहता है।
सीढ़ियों पर लेटकर रोमांस करते दिखें निरहुआ
यदि आप निरहुआ के चाहने वाले में से एक हैं, तो आज हम आपके लिए एक बेहद ही रोमांटिक गाना लेकर आये हैं। इस गाने के वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली का रोमांस देखने के बाद आपके पीसने छूट जायेंगे।
‘मुँह में अटक जाता’ हुआ वायरल
भोजपुरी गाना ‘मुँह में अटक जाता’ (Muh Me Atak Jata) गाना इतना ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें दिनेश लाल यादव और आम्रपाली का इतना भयंकर रोमांस देखने के बाद हर कोई आंखें मीच लेगा। इस गाने को कई मिलियन यूजर्स ने देख लिया है।
इस गाने के वीडियो निरहुआ और आम्रपाली का रोमांस सुपर से उपर वाला है। दोनों अपने रोमांस से एक बार फिर से अपने फैंस को दीवाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं।
इस गाने का म्यूजिक बहुत ही ज्यादा मजेदार है। निरहुआ अपनी ऑनस्क्रीन प्रेमिका आम्रपाली के साथ गुलुगुलु करते हुए नजर आ रहे हैं। सतीश जैन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘निरहुआ रिक्शावाला 2’ का गाना ‘मुंहे पे अटक जाता’ आये दिन ही वायरल होता रहता है।
गाने के वीडियो में जैसा कि देखा जा सकता है निरहुआ और आम्रपाली चोरी – छिपे रोमांस करते हुए दिख रहे हैं। दोनों गाने में एक दूजे के साथ जमकर धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं। निरहुआ गाने में अपनी प्रेमिका को अंगूठी पहनने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह अंगूठी छोटी पड़ जाती है इस वजह से रिंग उंगली के मुंह पर ही अटक जाती है।