Bhojpuri Song: आम्रपाली की गदराई जवानी देख निरहुआ ने खोया आपा, बाहों में भरकर लगे चूमने, देखें Video
निरहुआ के गाने पार्टी और शादियों में जरूर ही सुनने को मिल जाते हैं। निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी दर्शकों को बहुत पसंद आती है। इस जोड़ी ने लोगों का खूब अभी तक मनोरंजन किया है।
‘ढोई के नौ महीना रजऊ’ हुआ वायरल
भोजपुरी इंडस्टी की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) अक्सर अपने हुस्न और अपनी हॉट अदाओं से अपने चाहने वालों का दिल जीत लेती हैं।
आम्रपाली दुबे का एक पुराना गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भोजपुरी फिल्म मोकामा जीरो किलोमीटर (Mokama 0 KM) का एक गाना ‘शादी से पहला या तो मिलता रहा हमसे राजाउ’ (sadi se pahla ya to milta samse rajau) एक बार फिर से दर्शकों को मदहोश करता हुआ दिख रहा है।
निरहुआ और आम्रपाली का रोमांस वीडियो
इन दिनों ये गाना सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है। यह गाना काफी पुराना है, लेकिन इस समय लोगों द्वारा एक बार फिर से सर्च किया जा रहा है।इस गाने में आम्रपाली बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं।
पिंक सूट में एक्ट्रेस का यह प्यारा अंदाज देखते हुए ही बन रहा है। निरहुआ और आम्रपाली ने इस गाने में कई खूबसूरत और रोमांटिक सीन्स दिए है। गाने में दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। ऐसे तो बहुत से गानों में इनका हॉट रोमांस पहले भी कई बार देखने को मिला है, लेकिन यह गाना बहुत खास है।
भोजपुरी गाना ‘ढोई के नौ महीना रजऊ’ को दिनेश लाल यादव ने कल्पना ने मिलकर आवाज दी है, जबकि गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं और संगीत से सजाया है राजेश रजनीश ने।