Bhojpuri Song: सफेद साड़ी में लिपटी मोनालिसा का भीगा बदन देख बहके पवन सिंह, बारिश में किया जबरदस्त रोमांस

Bhojpuri Romantic Song: भोजपुरी स्टार पवन सिंह के गाने रिलीज होते ही हिट हो जाते है। दर्शकों में उनके गानों और फिल्में काफी पसंद आती है। इसी बीच पवन सिंह का बहुत पुराना वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। 10 साल पहले यूट्यूब पर आए इस वीडियो को 92 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके है और ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
फिल्म 'जिद्दी आशिक' के गाने 'जवनिया ना रुकाता' में मोनालिसा और पवन सिंह का रोमांस देख दर्शकों के भी पसीने छुट गए। दोनों की कमेंस्ट्री जबरदस्त है।
गाने की बात करें तो पवन सिंह और मोनालिसा की आग लगा देने वाली केमिस्ट्री के साथ-साथ उनका जबरदस्त डांस भी देखने को मिला है।
बारिश के पानी में सफेद साड़ी में लिपटीं मोनालिसा का भीगा बदन और उस पर रुठे हुए पवन सिंह। दोनों की जबर जोड़ी की फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। करीब 10 साल पहले यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने को अब तक 92 मिलिय लोग देख चुके हैं। लोग कॉमेंट कर रहे हैं कि इस गाने के आज भी फैन हैं और साल 2024 में भी लोग इसे सुन रहे हैं।