home page

Bhojpuri Song: पवन सिंह ने उठाया डिंपल को कंधे पर, भोजपुरी दुनिया का सुपरहिट रोमांटिक गाना... देखें

 | 
 Bhojpuri Song: पवन सिंह ने उठाया डिंपल को कंधे पर, भोजपुरी दुनिया का सुपरहिट रोमांटिक गाना... देखें 

Bhojpuri Song : पवन सिंह के गानों के तो क्या कहने, जब फैन्स उनके गाने सुनते हैं तो थिरकने लगते हैं. उनके गाने भी उन्हीं की तरह मजेदार हैं. पवन सिंह के गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं और फिर हर पार्टी और शादी में वही गाने सुनाई देते हैं.

उनका सबसे हिट गाना 'पांचे के नाचे अइहा' बहुत हिट हुआ था. इसमें उनके साथ डिंपल सिंह ने डांस किया और लोग इसे देखकर दीवाने हो गए.

'पांचे के नाचे अइहा' गाने में पवन सिंह का जबरदस्त अंदाज देखने को मिला. अब भी अगर ये गाना कहीं बजता है तो भीड़ नाचने के लिए जुट जाती है. पवन सिंह के इस गाने में आपको डांस तो देखने को मिलेगा ही और ऊपर से डिंपल का अंदाज भी आग लगा रहा है. 

काले रंग के लहंगा-चोली में डांस कर रहीं डिंपल को लेकर ही लोगों के कमेंट आए हैं. लेकिन गाने में पवन सिंह भी डिंपल को बराबर की टक्कर दे रहे हैं.

'पांचे के नाचे अइहाहा' गाने के वीडियो को अब तक 54 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. बीच में डिंपल भी लाल रंग के लहंगे में नजर आ रही हैं. वहीं पवन सिंह उन्हें कंधे पर उठाकर स्वैग में चलते नजर आ रहे हैं. 

फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद आता है. पवन सिंह का यह गाना उनका अब तक का सबसे हिट भोजपुरी गाना माना जाता है.

WhatsApp Group Join Now