Bhojpuri Song: आम्रपाली को साड़ी में देख मचला निरहुआ का मन, बंद कमरे में किया पलंगतोड़ रोमांस
हाल ही में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार रोमांटिक गाना ‘धड़क जाला छतिया’ इंटरनेट पर जमकर वायरल होता हुआ नजर आ रहा है, जिसे देखकर फैंस इनके क्रेजी हुए जा रहे हैं। इस गाने में आम्रपाली दुबे अपनी हॉट अदाओं से अपने ऑनस्क्रीन पति देव निरहुआ को रिझाती हुईं दिख रही हैं।
भोजपुरी गाना ‘धड़क जाला छतिया’ को दिनेश लाल यादव और आम्रपाली पर फिल्माया गया है। इस गाने में आम्रपाली गुलाबी साड़ी में निरहुआ को अपनी तरफ आकर्षित करती हुईं नजर आ रही हैं। वहीं, निरहुआ भी एक्ट्रेस संग रोमांस करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
गाने में निरहुआ कभी आम्रपाली को किस करते तो कभी अपनी बाहों में भरकर रोमांस करते हुए दिख रहे हैं। वहीं गाने में आम्रपाली दुबे अपनी अदाओं से दर्शकों को मदहोश करती हुईं दिख रही हैं। निरहुआ और आम्रपाली का ये गाना दिल चुराने के लिए काफी है। भले ही दोनों का ये गाना काफी पुराना गाना है, लेकिन आज भी इस सॉन्ग को दर्शकों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। आपको बता दें कि इस गाने को कल्पना और रजनीश ने अपनी प्यारी आवाज दी है।
आम्रपाली और निरहुआ की एक्टिंग को यूपी-बिहार के अलावा पूरे देश ही बल्कि विदेश में भी पसंद किया जाता है। आम्रपाली का नाम भोजपुरी की टॅाप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल है। साल 2008 में एक्ट्रेस ने दिनेश लाल यादव की फिल्म ‘निरहुआ रिक्शा वाला’ से इंडस्टी में डेब्यू किया था।