home page

Bhojpuri Video: निरहुआ और आम्रपाली दुबे बंद कमरे में करने लगे ये काम, वीडियो हुआ वायरल

 | 
bhojpuri video

Bhojpuri Video: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी काफी फेमस है। हाल ही में उनका गाना "Katore Katore" छाया हुआ है। इस गाने की जो केमिस्ट्री है, वो दर्शकों के बीच इतनी चर्चित है कि कई लोग मानने लगे हैं कि इनकी शादी हो चुकी है। निरहुआ और आम्रपाली के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को लुभाती है।

यह गाना "Katore Katore" 7 साल पहले यूट्यूब पर रिलीज हुआ था और आज तक इसे 48 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने को गाया है खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने, जबकि इसके बोल प्रमोद शाकुंतलम ने लिखे हैं। यह गाना फिल्म "सिपाही" का है और इसमें निरहुआ और आम्रपाली की शानदार केमिस्ट्री को बड़े ही खूबसूरती से पेश किया गया है।

गाने में दोनों के बीच रोमांटिक और इंटिमेट पल दिखाई देते हैं। गाने में दोनों का जबरदस्त डांस और केमिस्ट्री है, जिसमें निरहुआ और आम्रपाली के बीच पलंगतोड़ डांस और गले मिलते हुए रोमांटिक सीन भी दिखाए गए हैं। इ