Bhojpuri Video: काजल राघवानी के प्यार में पागल हुए निरहुआ, Video देख लोगों के छूटे पसीने
Bhojpuri Video: दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और काजल राघवानी का नया रोमांटिक भोजपुरी गाना "रहिया धीरे धीरे" इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। यह गाना फिल्म "मेरे हसबैंड की शादी" से है। गाने का मिजाज बहुत रोमांटिक है, जिसमें निरहुआ की नजरें आम्रपाली दुबे के बजाय काजल राघवानी पर टिकी हुई हैं।
इस गाने को यूट्यूब पर 'डीआरजे रिकॉर्ड्स धुन' चैनल द्वारा रिलीज किया गया है। गाने में निरहुआ बाइक पर काजल के साथ घूमते हुए दिखते हैं, और उनकी नजरें हर वक्त काजल राघवानी की खूबसूरती पर फोकस करती हैं। निरहुआ का दिल पूरी तरह से काजल पर फिदा है।
गाने के बोल अरविंद तिवारी ने लिखे हैं, जबकि इसे ओम झा ने गाया और म्यूजिक भी उनका ही है। इस गाने में निरहुआ और काजल की जोड़ी की कैमिस्ट्री बहुत ही प्यारी है। गाने के रोमांटिक और प्यारे अंदाज को देखकर आप भी इसे बार-बार देखने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
