Bollywood actress Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा व सांसद राघव चड्ढा ने यहां पर की थी पढ़ाई
mahendra india news, new delhi
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा व सांसद राघव चड्ढा पढ़ाई के दौरान से एक-दूसरे को जानते हैं। आपको बता दें कि बॉलीवुड स्टार परिणीति चोपड़ा सांसद राघव ने लंदन से पढ़ाई की है। परिणीति ने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल में पढ़ाई की है, जबकि राघव लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़े हैं। रिपोट्र्स के अनुसार दोनों तभी से एक-दूसरे को जानते हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है। आप सांसद राघव चड्ढा के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी होने जा रही है। शादी उदयपुर में पिछोला झील के किनारे स्थित द लीला होटल में शादी के आयोजन होंगा। इस शादी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है। अब इंटरनेट मीडिया पर शादी का कार्ड खूब वायरल हो रहा है।
ऐसे नाम पड़ा सिंगर राजू पंजाबी का, ये था राजू पंजाबी का असली नाम
आपको बता दें कि आप सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा दोनों झीलों के शहर में 24 सितंबर को फेरे लेंगे। दो दिन के इस इवेंट का इन्विटेशन कार्ड भी इंटरनेट पर आया है। 24 सितंबर को राघव की सेहराबंदी का कार्यक्रम द ताज लेक पैलेस में होगा और इसके बाद बारात द लीला पैलेस होटल के लिए रवाना होगी।
इसके अलावा लेक पैलेस से लेकर उदयविालास में भी बुकिंग कराई गई है। इन्विटेशन कार्ड के अनुसार 23 सितंबर को सुबह दस बजे परीणिति की चूड़ा सेरेमनी के साथ शादी की रस्में शुरू होंगी।
90s की थीम पर होगी संगीत सेरेमनी
आपको बता दें कि इस शादी में चूड़ा सेरेमनी के बाद दोपहर में लीला पैलेस में मेहमानों के लिए लंच की व्यवस्था होगी। शाम संगीत सेरेमनी होगी, जिसकी थीम 90sबेस्ड होगी, बताते हैं कि इसमें 90 के दशक के गानों से शाम सजेगी। कार्ड के मुताबिक 24 सितंबर को सांसद राघव बारात लेकर लीला पैलेस पहुंचेंगे।
इसी के साथ साथ दोपहर 3:30 बजे जयमाला होगी। इसके आधा घंटे बाद शाम 4 बजे सांसद राघव-परिणीति अपने परिवार की मौजूदगी में 7 फेरे लेंगे। रस्में पूरी होने के बाद शाम 6:30 बजे विदाई होगी। इसके बाद रात 8.30 बजे से रिसेप्शन और गाला डिनर होगा।
जानिए एक नजर में शादी का पूरा शेड्यूल
23 September 2023
Chuda Ceremony- 10 am
Music- 7 pm
24 September 2023
Raghav's Sehrabandhi at 1 pm
Procession- 2 pm
Jaymala at 3:30 pm
Rounds- 4 pm
Farewell- 6:30 pm
Reception- 8:30 pm
शादी वीवीआईपी आएंगे शादी में
इस शादी में कई वीवीआईपी आएंगे। देश के कई प्रमुख नेता, उद्यमी व फिल्मी हस्तियां आएंगे। एक्टर परिणीति और सांसद राघव के परिवार के सदस्य 22 सितंबर की शाम तक उदयपुर पहुंच सकते हैं। बता दें कि परिणीति और राघव ने 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई हुई थी। सगाई में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, शिवनेता नेता आदित्य ठाकरे सहित अनेक नेता पहुंचे थे।