Dance Fight Viral Video: डीजे पर नाचते-नाचते आपस में भिड़े लड़के, जमकर चले लात घूसे, वायरल हुआ Video
Dance Fight Viral Video: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। सोशल मीडिया पर भी शादी- ब्याह के कई वीडियो वायरल हो रहे है। इनमें ज्यादातर वीडियो डांस के होते है।
लेकिन इन दिनों डांस के बीच हुए बवाल का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देखेंगे दो लड़के नाचते- नाचते एक दूसरे से भिड़ जाते है।
https://twitter.com/i/status/1859665780218159540
जमकर चले लात घूसे
इस वीडियो में आप देख सकते है कुछ लोग डीजे पर डांस कर रहे है। तभी डार्क कलर की चेक शर्ट पहना हुआ एक लड़का भी फ्लोर पर नाचता नजर आता है और फिर एंट्री होती सफेद शर्ट में एक दूसरे शख्स की, जो उत्साह में नाचते हुए आता है और उस पर हाथ चला देता है। जिसके बाद चेक शर्ट वाला लड़का भी उस पर अटैक कर देता है।
वायरल वीडियो देख लोग हुए हैरान
इस दौरान बीच बचाव में आए शख्स भी सफेद शर्ट वाले को पीटना शुरू कर देते है। एक्स पर इस वीडियो को घर का क्लेश नाम के यूजर ने शेयर किया है। जरा-सी बात पर दो लोगों में ऐसा भयंकर क्लेश होता है। जिसे देखकर यूजर्स भी दंग है और कमेंट सेक्शन में जमकर मौज ले रहे हैं।