देवर भाभी ने "गजबन पानी ने चाली" गाने पर किया ऐसा डांस, देखकर लोग हुए दीवाने

Devar Bhabhi Dance: हाल ही में देवर-भाभी का यह डांस वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। इस वीडियो में देवर और भाभी की जोड़ी ने एक शादी के मौके पर जबरदस्त डांस किया है, दर्शक उनके डांस पर अपनी नजरें नहीं हटा पाए। सपना चौधरी के सुपरहिट गाने "गजबन पानी ने चाली" पर किया गया, जिसने पूरे माहौल को ही बदल दिया।
यह वीडियो यूट्यूब चैनल 'अंकित जांगीड़' पर साल 2020 में अपलोड किया गया था, और यह बहुत जल्दी फेमस हो गया। इस वीडियो को 3 करोड़ से भी अधिक लोगों ने देखा है। लोग इस जोड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे, और कई यूजर्स ने तो यह तक कहा कि इस लड़के को फिल्मों में हीरो के तौर पर आना चाहिए क्योंकि उसकी डांसिंग स्किल्स फिल्मी सितारों से भी बेहतर हैं।
यह वीडियो खासकर इसलिए भी वायरल हुआ क्योंकि देवर-भाभी के रिश्ते में जो मजेदार नोंक-झोंक और प्यार का ट्विस्ट है, वह दर्शकों को बहुत प्यारा लगता है।