home page

Amrapali और Nirahua का रोमांटिक गाना, सुनते ही मन में फूल खिलने लगते हैं

 | 
Amrapali और Nirahua का रोमांटिक गाना

'बत्ती बुतावा हो जियान होत रतिया, आवा प्यार करे के उतरा हाली नथिया, ना तो बाटे-बाते में भोर हो हो।' Amrapali दुबे और दिनेश लाल यादव पर फिल्माया गया यह बेहद Romantic गाना है।

जिसे सुनने के बाद मन में Romance के फूल खिलने लगते हैं. इस गाने का टाइटल 'बेटवा तोहार गोर होई हो' है। वैसे तो Amrapali और Nirahua पर कई गाने फिल्माए जा चुके हैं,

लेकिन फिल्म 'बॉर्डर' के इस गाने से फैन्स को खास लगाव है. तभी तो Nirahua के ऑफिशियल चैनल पर इस गाने को 23 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर' सुपरहिट रही थी। संतोष मिश्रा के डायरेक्शन में बने फिल्म के इस गाने में एक रात का सीक्वेंस है, जिसमें Amrapali Romantic अंदाज में Nirahua को करीब आकर प्यार करने के लिए कह रही हैं.

हालांकि, Nirahua थोड़े उदास और चिंतित नजर आ रहे हैं, इसलिए वह उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने की कोशिश कर रही हैं.

इस गाने को कल्पना और रजनीश मिश्रा ने गाया है. फिल्म 'बॉर्डर' Nirahua के बैनर तले रिलीज हुई थी. दिनेश लाल यादव और Amrapali दुबे के अलावा मनोज के साथ प्रवेश लाल यादव, शुभी शर्मा, विक्रांत सिंह, सुशील सिंह, अवधेश मिश्रा, संजय पांडे, आदित्य ओझा, गौरव झा, विजय लाल यादव, विशाल सिंह, अविनाश द्विवेदी और अंशुमान राजपूत हैं. फिल्म में।

WhatsApp Group Join Now