सीडीएलयू सिरसा में वर्ल्ड थिएटर डे पर फॉरएवर क्वीन महारानी जिंदा नाटक का किया मंचन

हरियाणा के सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के युवा कल्याण निदेशालय द्वारा वर्ल्ड थिएटर डे के अवसर पर एक विशेष नाटक का मंचन किया गया। यह आयोजन अनामिका आर्ट एसोसिएशन, अमृतसर के सहयोग से, मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स के दिशा-निर्देशों के तहत, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार बंसल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों को अपने गौरवशाली इतिहास से परिचित करवाने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को संजोय कर रखने की प्रेरणा दी।
युवा कल्याण निदेशक डॉ. मंजू नेहरा ने बताया कि इस अवसर पर 'फॉरएवर क्वीन महारानी जिंदाÓ नाटक का मंचन किया गया, जो महाराजा रणजीत सिंह की अंतिम पत्नी महारानी जिंदा कौर और उनके सबसे छोटे पुत्र दलीप सिंह के जीवन पर आधारित था। उन्होंने बताया कि इस नाटक का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान और ऐतिहासिक घटनाओं की गहरी समझ प्रदान करना है।
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्राध्यापक, विद्यार्थी सहित विश्वविद्यालय के प्राध्यापक और थिएटर प्रेमी उपस्थित रहे।