Gori Nagori Dance: स्टेज पर चुन्नी फेंक गोरी नागोरी ने मचाया बवाल, डांस वीडियो देख फैंस के छूटे पसीने
Jul 22, 2024, 08:30 IST
| 
हरियाणा की शकीरा के नाम से मशहूर गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो इन दिनों खूब देखा जा रहा है। यह राजस्थान के अंता गांव का है, जहां स्टेज पर उनकी फुर्ती देख हर कोई दंग है। यह डांस वीडियो 9 महीने पहले में यूट्यूब पर 'टी सीरीज हरियाणवी' चैनल ने शेयर किया था।
वीडियो में आप देखेंगे चमीली रोशनी के बीच गोरी सलवार सूट में सिर पर दुपट्टा लिए स्टेज पर आती हैं और 'मोरनी' गाने पर डांस शुरू करती हैं। देखते ही देखते गोरी नागोरी के अंदर अलग तरह की फुर्ती आ जाती है।
वह इतनी तेजी से डांस करती हैं कि वहां मौजूद दर्शक भी शोर मचाने से खुद को नहीं रोक पाते हैं। वहां मौजूद लोग गोरी के देसी ठुमके और उनकी फुर्ती देख सिटी बजाने लगते है। हर कोई उनका ये डांस देख हैरान हो जाता है।