Gori Nagori Dance Video: कुर्ती उठाकर गोरी नागोरी ने किया धमाकेदार डांस, बुजुर्गों को आई जवानी की याद

हरियाणा की शकीरा गोरी नागोरी का एक स्टेज डांस वीडियो खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में गोरी नागोरी ने ‘पटक बीजानी’ गाने पर डांस किया है. वीडियो में मानवी बेबी गोरी का साथ दे रही हैं. गोरी औरतें सुनहरे कपड़ों में बिल्कुल जहरीली लग रही हैं. लोग कहते हैं कि वह सपना चौधरी से भी अच्छा डांस करती हैं, आप क्या कहते हैं?
जब भी हम हरियाणवी डांसर्स और सिंगर्स की बात करते हैं तो सबसे पहले दिमाग में सपना चौधरी का नाम आता है, लेकिन अब सपना से भी ज्यादा नई डांसर्स आ गई हैं और उन्होंने नाम कमाया है। अब हरियाणवी इंडस्ट्री में कई डांसर और सिंगर हैं जो इन दिनों लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं।
उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि अब गोरी नागोरी के वीडियो यूट्यूब पर वायरल होने लगे हैं. हरियाणा की शकीरा गोरी नागोरी का एक स्टेज डांस वीडियो अब खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में गोरी नागोरी की परफॉर्मेंस देखने के बाद आसपास मौजूद भीड़ तेजी से उनकी तरफ पैसे फेंकती नजर आ रही है.