Haryanvi culture: कलाकारों को समय समय पर झेलनी पड़ती है मुश्किलें, हरियाणवीं संस्कृति को जिंदा रखा है कलाकारों ने पूजा शर्मा

mahendra india news, sirsa
आज के समय में हरियाणवीं संस्कृति को जिंदा रखने के लिए कलाकारों को बहुत बड़ा योगदान है। हालांकि कलाकारों को समय समय पर अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जब कलाकार अपनी मंजिल पर पहुंचते हैं। इनमें लोगों का भी बहुत बड़ा योगदान रहता है। यह कहना है डांस कलाकार पूजा शर्मा। पूजा शर्मा चौपटा के एक्सप्रैस कार, जीप वर्कशॉप व कार बाजार में आयोजित मेले के अंदर पहुंची हुई थी।
मुश्किल भरा रहा सफर
पूजा शर्मा ने बताया कि पिछले 12 साल से हरियाणावीं, पंजाबी, राजस्थानी गीतों पर डांस करती आ रही है। इस दौर में अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। समय समय पर हरियाणा, राजस्थान सहित अनेक जगह पर कार्यक्रम आयोजित किए गये हैं। जिनमें लोगों के हौंसले से आगे बढऩे का मौका मिला। भविष्य में भी लोगों के दिए हौंसले से आगे बढ़ती रहूंगी।
पूजा शर्मा के गीतों पर झूमे
सिरसा जिले के चौपटा में कार मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर दो बजे से साढ़े छह बजे तक आयोजित हुआ। जिसमें अनेक कलाकारों ने समा बांधे रखा। हिसार की डांसरपूजा शर्मा ने हरियाणवी सॉन्ग उड़ जाइए रे कबूतर हरियाणावीं गीतों पर डांस किया।
कलाकार दिलावर सागर, पवन जोगी व किरण माजरा के गीत मतलब कि है दुनिया, पिया शराब पीणी छोड़ दे जैसी रागनी पर मनोरंजन किया। इसी के साथ साथ वहीं कृष्ण बामला हास्य कलाकार, अक्षय, राजन ने खूब मनोरंजन किया। कलाकार संयोजन जगत परेदशी का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर चौपटा क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति पहुंचे।