home page

Haryanvi Dance : डोली शर्मा ने बूढ़ों के सामने अंग अंग मटकाकर तन बदन में लगा दी आग, करने लगे ये काम...

 | 
Haryanvi Dance : डोली शर्मा ने बूढ़ों के सामने अंग अंग मटकाकर तन बदन में लगा दी आग, करने लगे ये काम...

Haryanvi Dance Video: हरियाणवीं डांस को लेकर लोगों में काफी दीवानगी देखने को मिलती है। सपना चौधरी हो या फिर मुस्कान बेबी स्टेज पर सभी डांसर अपने लटको- झटकों से हर किसी को अपना दीवाना बना देती है। वहीं अब इस लिस्ट में हरियाणा की एक और बेहतरीन डांसर का नाम जुड़ गया है।

वो है डोली शर्मा। यदि आपने उनका अब तक कोई डांस वीडियो नहीं देखा है तो अब देख लीजिए। 

टाइट सूट में सजी डोली यहां गाने के मुताबिक, सजधज कर पहुंची हैं। काला सुरमा, बिंदी और लाल लिस्‍पस्‍ट‍िक से सजी छाया खूबसूरत तो लग ही रही हैं, उनके डांस में भी मजा जरूर है।

हां, एक अच्‍छी बात यह है कि उनके इशारे बड़े कमाल के हैं, जिस पर दर्शकों का सबसे अध‍िक शोर सुनने को मिल रहा है।

डोली शर्मा के धमाकेदार डांस का ये वीडियो यूट्यूब पर चैनल पर शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे करीब 3 हजार व्‍यूज मिले हैं। वह एक बड़े से स्‍टेज पर परफॉर्म कर रही हैं। डोली शर्मा यहां मशहूर हरियाणवी गाने 'ठाडा भरतार' पर ठुमके लगा रही हैं। 

WhatsApp Group Join Now