Haryanvi Dance: सपना चौधरी के गाने 'मटक चलूंगी' पर पूनम चौधरी ने किया पलंगतोड़ डांस, लंबी काली चोटी देख बेकाबू हुए लोग
Jul 5, 2024, 11:55 IST
| 
उनके फेमस गाने 'मटक चलूंगी' बहुत बड़ा हिट है और इस पर खूब सारे वीडियोज बने हैं। हरियाणा की छोरी पूनम चौधरी ने सपना चौधरी के हरियाणवी गाने पर जोरदार डांस किया है। उन्होंने काले सूट में कहर ढा दिया है। चटकदार सूट और लंबी काली चोटी में उनका लुक जबरदस्त लग रहा है।
पूनम चौधरी के इस गाने को आए 6 महीने ही हुए हैं और इसे अब तक 40 लाख लोखों ने देख डाला। हालांकि, लोगों की नजर उनकी रंग-बिरंगी जूती पर पड़ी जो चमक रही है। इसकी भी खूब तारीफ हुई है।