home page

Haryanvi Dance: हरे रंग के पटियाला सूट में खूब नाची सपना चौधरी, रात के अंधेरे में डांस देखने पहुंच गया पूरा गांव

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के धमाकेदार डांस का हर कोई दीवाना है।
 | 
dss

Haryanvi Dance: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के धमाकेदार डांस का हर कोई दीवाना है। देश ही नहीं बल्कि विदेशो में भी सपना के लाखों फैन है। सपना के ठुमके लोगों को झूमने पर मजबूर कर देते है। 

वायरल हुआ सपना चौधरी का डांस 
अब इस वीडियो को ही देख लीजिए। हरें रंग के सूट में सपना कहर ढा रही है। सपना की एक झलक पानें के लिए दर्शक बेताब है। इस डांस वीडियो में सपना को देखने एक नहीं, बल्कि हजारों की संख्या में लोग पहुंचे है। सपना का डांस शुरू होते ही वहां मौजूद भीड़ भी उनके साथ- साथ झूमने लगती है। 

रात के अंधेरे में चमचमाती लाइटों के बीच सपना का ये धमाकेदार डांस देखने लायक है। इस वीडियो को 'सपना इंटरटेमेंट' नाम के चैनल ने यूट्यूब पर दो साल पहले शेयर किया है। 

मिलियन पार हुआ वीडियो
सपना की दीवानगी इस कदर है कि इस वीडियों को अब तक तीन मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सपना चौधरी इसमें राज मवार के महशूर गाने 'मैं तेरी नचाई नाचू' पर परफॉर्म कर रही हैं।