Haryanvi Dance: सुनीता बेबी ने दी सपना के गाने पर टक्कर, झूम उठी पब्लिक, देखें विडियो
Aug 15, 2024, 10:19 IST
| Haryanvi Dance: हरियाणा की डांसर सुनीता बेबी जब स्टेज पर आती हैं तो सपना चौधरी से कम नहीं लगतीं. सबसे पहले उन्होंने उछलकर लोगों को डराया और मंच पर बैठा दिया. लोगों ने 100 रुपए के नोट थमाए तो डांसरों में हड़कंप मच गया। ये सब वीडियो में कैद हो गया.
साफ था कि वह 100 रुपए का नोट देखकर खुश नहीं थीं। सुनीता बेबी ताऊ के पास पहुंची और आंखों ही आंखों में सवाल पूछने लगी। सुनीता बेबी ने ऐसे किया डांस, तारीफ करने के लिए हजारों की संख्या में उमड़ी जनता उनका डांस देखकर लोग रोमांचित हो गए.
ताऊ क्या ताई भी सुनीता बेबी के इस डांस का वीडियो बनाने लगे. वैसे तो सुनीता लोकनृत्य पर डांस करती हैं लेकिन इस बार उन्होंने हिंदी गानों पर कमाल कर दिया है.