Haryanvi Dance: डांसर की लचक देख बहका ताऊ, हजारों की भीड़ में कर दी ऐसी हरकत...देखें जल्दी
| Jun 8, 2024, 11:50 IST
Haryanvi Dance: सपना चौधरी हरियाणवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। लेकिन डांसर अनु चौधरी भी डांस के मामले में किसी से कम नहीं है। इन दिनों अनु चौधरी 'सारा रोला पतली कमर का' गाने पर डांस करते नजर आ रही है।
अनु चौधरी को उनकी पतली कमर नचाते देख बूढ़े ताऊ उठकर खड़े हो गए और फिर धोती-कुर्ता में ऐसे झूमे कि सपना चौधरी भी हो जाएं फेल।
नीला कुर्ता और पीला दुपट्टा में अनु ने भी खूब काटा गदर, जिन्हें देख मचलने लगी थी वहां खड़ी भीड़ लेकिन जैसे ही ताऊ ने शुरू किया परफॉर्म तो हर किसी की नजरें ताऊ पर जाकर ही थम गईं।
ऐसा लगा जैसे मंच पर महासंग्राम छिड़ा हो और दर्शकों ने सीटियां और तालियों से खूब मचाया बवाल।इस वीडियो को देख लोगों ने ढेर सारी बातें कही हैं।
एक नमे कहा- ताऊ इस उम्र में इतने लटके-झटके! देखो कहीं कमर में लचक ने आए। एक और ने कहा- अब सोशल मीडिया पर यही सब देखना रह गया था। एक यूजर ने लिखा है- ओल्ड इज गोल्ड। वहीं कई लोगों ने कहा- ताऊ तने मौज कर दी।
