home page

Haryanvi Dance: स्टेज पर लठ लेकर दौड़ पड़ी ये डांसर, बेकाबू भीड़ ने कर दिया ऐसा काम, देखें वीडियो

हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का नाम सुनते ही करोड़ों लोगों की धड़कनें तेज हो जाती है।
 | 
cs
Haryanvi Dance: हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का नाम सुनते ही करोड़ों लोगों की धड़कनें तेज हो जाती है। लेकिन आज सिर्फ सपना ही नहीं कई ऐसी डांसर्स हो अपने जबरदस्त डांस से सपना चौधरी को कड़ी टक्कर देती है। 

अब इसी वीडियो को ले लीजिए। यूट्यूब पर 'पंडित रोहताश डीजे ऑफिश‍ियल डांस' चैनल ने इस वीडियो को सितंबर, 2023 में शेयर किया था। करीब सात महीनों में इस वीडियो को 1.47 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है। वीडियो कहां की रागनी का है, इसकी जानकारी तो नहीं है, लेकिन स्‍टेज पर मन्‍नू तंवर पीले रंग के सलवार सूट में डांस करती हुई नजर आ रही हैं।

मन्‍नू इस वीडियो में सिंगर मनोज बघेल के गाने 'यार तेरो है गैंगस्‍टर' गाने पर ठुमके लगा रही थीं। उनके साथ सफेद सलवार-सूट में एक और डांसर है। हालांकि, इसी बीच दर्शकों के बीच लड़कों का एक झुंड शोर मचाने लगता है।

 हम देखते ही मन्‍नू लठ उठाती हैं और उन लड़कों के बीच पहुंच जाती हैं। हालांकि, मामला हंसी-ठ‍िठोली पर आकर ही स‍िमट जाता है। यह डांस वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो देख लीजिए।