Haryanvi Dance : 'कुर्ती ये गीली गीली’ पर इस हसीना ने किया धांसू डांस, लटके- झटके देख सपना को भी भूले दर्शक
Haryanvi Dance Video: हरियाणवी डांसर्स की दीवानगी दर्शकों में खूब देखने को मिलती है। सपना चौधरी हो या फिर गोरी नागोरी इनके स्टेज शो देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ जाती है।
लेकिन अब हरियाणा में कई ऐसी डांसर्स आ चुकी है जो सपना और गोरी नागोरी को भी टक्कर दे रही है। इन डांसर्स के डांस को देखने के लिए भी लाखों लोग जुट जाते है। अपने ठुमकों से ये हर किसी का दिल जीत लेती है।
यूट्यूब पर इन दिनों एक हसीना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़की स्टेज पर जबरदस्त ठुमके लगा रही है।
हरियाणवी गाना “कुर्ती ये गीली गीली’ इस हसीना ने ऐसा डांस किया की लोगों की आंखे फटी रह गई। स्टेज पर धमाकेदार डांस करने वाली ये हसीना मोनिका है।
काले सूट और पीले सलवार में मोनिका की खूबसूरती और कातिल अदाएं देखने लायक है। वीडियो को 7 साल पहले त्रिमूर्ति कैस्सेट्स चैनल ने यूट्यूब पर शेयर किया है।
दिलचस्प बात ये है कि इस वीडियो को अब तक मिलियन में लोग देख चुके है और ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मोनिका के लटके झटके दर्शकों को मदहोश कर रहे है। उनके डांस को देखने के लिए काफी लोगों की भीड़ वहां पर मौजूद है। स्टेज भी खचाखच भरा हुआ है और बीच में ही मोनिका जबरदस्त ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है।