Haryanvi Dance: स्टेज पर इस नई हसीना ने उड़ाया गर्दा, लटके झटकों से किया बूढ़े - जवानों को घायल...
Jul 13, 2024, 13:21 IST
| 
अब इसी वीडियो को ले लीजिए। यूट्यूब पर 'पंडित रोहताश डीजे ऑफिशियल डांस' चैनल ने इस वीडियो को शेयर किया है इस वीडियो को बार बार देखा जा रहा है। वीडियो कहां की रागनी का है, इसकी जानकारी तो नहीं है, लेकिन स्टेज पर संजना चौधरी टाइट सलवार सूट में डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
संजना चौधरी इस वीडियो में 'अलबेले तांगे वाले' गाने पर ठुमके लगा रही थीं। हालांकि, इसी बीच दर्शकों के बीच लड़कों का एक झुंड शोर मचाने लगता है।
हम देखते ही संजना चौधरी उन लड़कों के बीच पहुंच जाती हैं। हालांकि, मामला हंसी-ठिठोली पर आकर ही सिमट जाता है।
यह डांस वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो देख लीजिए।