Haryanvi Dancer : गोरी नागोरी ने सरेआम कुर्ती उठाकर कर दिया ऐसा काम, बोल्ड डांस देख टपकी बूढ़ों की लार
इनका डांस इतना मजबूत है कि देखने वाले को आंखों में ताकत आ जाती है। इस वीडियो को देखने वालों का प्यार देखकर लगता है कि गोरी का फैन फॉलोविंग बढ़ता ही जा रहा है।गोरी नागोरी का डांस उन्हें सपना चौधरी के साथ तुलना में खूबसूरती से बढ़ाता है।
हाल ही में वायरल हुई एक वीडियो में उन्होंने सफेद रंग की सलवार कुर्ती पहनकर एक पाकिस्तानी मुजरा सॉन्ग पर धमाकेदार डांस किया। उनके डांस को देखकर लोग उनकी तारीफों में उलझ जाते हैं।
गोरी नागोरी का एक और डांस वीडियो राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के बोहेड़ा गांव में बनाया गया था। इस वीडियो में गोरी नागोरी की सलवार कुर्ती में गजब की खूबसूरत नजर आती हैं और उनके डांस के इशारे देखने वालों को मोहित कर देते हैं। यह वीडियो उनकी प्रतिष्ठित यूट्यूब चैनल ‘हॉट स्टार देसी’ पर उपलब्ध है, और इसे 49k से अधिक बार देखा गया है।
गोरी नागोरी के डांस वीडियो न केवल उनकी डांसिंग कौशल को दिखाते हैं, बल्कि इनमें उनकी खूबसूरती और भावनाओं का संगम भी होता है। ये वीडियो दर्शकों को हर पार्टी की जान बन गए हैं, और इन्हें उनके डांस के जलवे देखने का उत्साह बना रहता है।
