जिंदगी में करना चाहते हैं उन्नति तो तुरंत छोड़ दें यह 5 आदतें, नहीं तो गरीबी के रहेंगे शिकार; कर्जे मांगने वाले नहीं छोड़ेंगे पीछा
जिंदगी में हर कोई व्यक्ति उन्नति करना चाहता है। इसके लिए मेहनत भी करते हैं। इसके बाद भी तरक्की नहीं कर पाते हैं। वैसे देखे तो सनातन धर्म में जीवन में सुख-समृद्धि के लिए कई उपाय बताए गए हैं। लेकिन काफी व्यक्तिउन उपायों के बारे में जानते नहीं हैं, इसलिए वह अक्सर उनका फायदा नहीं ले पाते। जिंदगी में आपको उन्नति की ओर ले जाए, आज हम आपको 5 ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाने पर दरिद्रता अपने आप आपके घर की ओर खिंची चली आती है। आपको बता दें कि ऐसे में इन आदतों को जितना जल्दी हो सके, छोड़ देना चाहिए वरना कंगाल होते देर नहीं लगती है.
इन पांच आदतों को त्याग दें वरना...
रात्रि के समय घर में झाड़ू लगाना
आपको बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। लिहाजा शाम के बाद उसे भी आराम देना चाहिए, अगर रात्रि में झाड़ू लगाते हैं तो इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं, इससे आपके आवास का धन-संपत्ति धीरे-धीरे समाप्त होने लग जाते हैं और आप दरिद्रता में फंस जाते हैं.
सूर्यास्त के बाद पैसों का लेनदेन
इसी के साथ ही सूर्य ढलने के बाद किसी भी आदमी को न तो उधार देना चाहिए और न ही लेना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे धनहानि की आशंका बननी शुरू हो जाती है, इसी के साथ ही आप पर कर्ज का बोझ बढ़ सकता है, ऐसा करने से आप टेंशन में भी आ सकते हैं.
रसोई में झूठे बर्तन छोड़ देना
ज्योतिषचार्य एसके शर्मा के अनुसार रात्रि में भोजन के बाद झूठे बर्तन ऐसे ही छोड़ देना दरिद्रता को बुलावा देने के समान होता है। मान्यता के अनुसार कहते हैं कि ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा नाराज होती हैं और घर में धन-धान्य की कमी होने लगती है. लिहाजा सोने से पहले बर्तनों को साफ करके रखना बहुत जरूरी होता है।
रात्रि में कपड़े धोना
रात्रि के समय में कपड़े अशुभ माना गया है, ऐसा करने से घर में नकारात्मकता बढ़ती है और इससे आवास की सुख-शांति पर असर पड़ता है। लिहाजा इससे बचना चाहिए. इसके बजाय आप दिन में कभी भी कपड़े धो सकते हैं. जिससे आप इस दिक्कत से भी बच जाएंगे।
बिस्तर पर बैठकर भोजन करना
इसी के साथ ही कभी भी बिस्तर पर बैठकर खाना नहीं खाना चाहिए. ऐसा करने से घर में वास्तु दोष उत्पन्न होता है, इसका असर आपके पूरी जिंदगी पर पड़ता है। इससे परिवार में नकारात्मकता उत्पन्न होती है और घर के लोगों में कलह होने लगती है.
नोट: ये दी गई जानकारी हमने सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।