सिरसा में नाटक रबड़ी से किया महिलाओं को अधिकारों के प्रति जागरूक

 | 
In Sirsa, women were made aware of their rights through the play 'Rabri
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में पुण्य श्लोका माता अहिल्याबाई होल्कर त्रिशती जन्मजयंती के उपलक्ष्य में संस्कार भारती हरियाणा, शाखा सिरसा एवं राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा के संयुक्त संयोजन में केएल थियेटर द्वारा नाटक निर्देशक कर्ण लढा के निर्देशन में महिलाओं को समान शिक्षा का और समान अधिकार दिए जाएं पर आधारित नाटक रबड़ी का मंचन राजकीय नैशनल महाविद्यालय के सभागार में किया गया। इस अवसर पर भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट के संचालक पद्मश्री गुरविंदर सिंह मु य अतिथि और चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय से डा. रोहताश व संस्कार भारती हरियाणा प्रान्त, पूर्व उपाध्यक्ष ओम बहल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।


कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय नैशनल महाविद्यालय के प्राचार्य डा. हरजिंदर सिंह और महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी डा. जीत राम शर्मा व वरिष्ठ फेकल्टी सदस्य डा. हरविंदर सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरुआत पुण्यश्लोका माता अहिल्याबाई होल्कर त्रिशती जन्मजयंती आयोजन समिति हरियाणा के सह संयोजक कर्ण लढा ने माता अहिल्या बाई होल्कर का परिचय सभी दर्शकों के स मुख रखा और आयोजित होने वाले नाटक का आगाज किया।


 नाटक रबड़ी के माध्यम से केएल थियेटर के कलाकारों ने महिलाओं को एक समान शिक्षा का और एक समान अधिकार दिए जाने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर संस्कार भारती शाखा सिरसा अध्यक्ष जयंत शर्मा व शाखा जींद अध्यक्षा मंजू मानव, वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र शर्मा व महाविद्यालय के एनएसएस के स्वयंसेवकों सहित महाविद्यालय के लगभग 500 विद्यार्थी व अन्य प्रध्यापकगण मौजूद रहे। महाविद्यालय के प्रध्यापक डा. रमेश सोनी ने मंच संचालन किया।

WhatsApp Group Join Now
News Hub