home page

Love Affair: चार बच्चों की मां को हुआ इंस्टाग्राम वाले दोस्त से प्यार, पति को छोड़कर हुई फरार, ढूंढने वाले को मिलेगा ये मोटा इनाम

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चार बच्चों की मां अपने इंस्टाग्राम के दोस्त संग घर छोड़कर चली गई है।
 | 
dcsc

Love Affair: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चार बच्चों की मां अपने इंस्टाग्राम के दोस्त संग घर छोड़कर चली गई है।खोजबीन में जुटे पति ने गुमशुदगी दर्ज कराने के साथ ही ढूंढने वालों को इनाम देने की घोषणा की है। रामगढ़ताल थाना पुलिस को पति ने बताया कि हॉस्पिटल से ड्यूटी करके आने के बाद उसकी पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाती थी।

काशीराम शहरी आवास योजना में रहने वाले 50 वर्षीय बाबुद्दीन अंसारी ने 10 नवंबर को रामगढ़ताल थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी 35 वर्षीय पत्नी फुलजहां अपने साथ चार बच्चों को लेकर घर से चली गई। 

तारामंडल क्षेत्र के एक हॉस्पिटल में काम करती थी। घर आने पर वह इंस्टाग्राम पर रील बनाती थी, इस दौरान किसी से दोस्ती हो गई, जिसके साथ वह चार बच्चे मुस्कान, रिजवान, नाजिया और डेढ़ वर्ष के आरिफ को भी ले गई है।

बाबुद्दीन कुशीनगर हाटा सुकारौली के पडरी सेखपुरवा का मूल निवासी है। काशीराम कालोनी में किराए पर कमरा लेकर रहने के साथ ही आटो चलाकर जीविका चलाता है। पत्नी व बच्चों के साथ अनहोनी होने की आशंका जताते हुए उन्हें ढूंढने वाले को उसने दो हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि महिला व उसके बच्चों की तलाश चल रही है।जल्द ही उन्हें बरामद कर लिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now