Muskan Baby Dance: मुस्कान बेबी ने पीले सूट में लगाए जोरदार ठुमके, डांस देख बूढ़े - जवान करने लगे ये काम

Muskan Baby Dance: हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। मुस्कान बेबी को लाखों लोग फॉलो करते हैं। उनका डांस देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती है। मुस्कान बेबी अपनी बोल्ड अदाओं को लेकर चर्चा में बनी रहती है। मुस्कान बेबी का डांस देखकर शोर मचाने लगते हैं।
लोकप्रिय हरियाणवी डांसर्स (Haryanvi Dancers) में से एक मुस्कान बेबी (Muskan Baby) का भी नाम शामिल है। जो हमेशा ही अपनी बोल्ड और सिजलिंग अदाओं को लेकर चर्चाओं का विषय बनी रहती हैं। जब कभी इनका किसी गांव या शहर में स्टेज डांस (Muskan Baby Stage Dance video) होने वाला होता है लोग इन्हें देखते ही शोर मचाने लगते हैं।
मुस्कान बेबी के बोल्ड मूव्स
दरअसल, मुस्कान की लचक और फुर्तीला डांस देख दर्शक दीवाने हो जाते है। वहीं एक बार फिर मुस्कान बेबी 'ठुमका लाख लाख का गोरी' गाने पर जमकर स्टेज पर जबरदस्त डांस मूव्स करती नजर आ रही है। जिस वजह से इंटरनेट पर तहलका मचा हुआ है।
इस वीडियो में मुस्कान बेबी अपने तीखे इशारे और फिगर को फ्लॉन्ट करती दिख रही है। जिसे देख वहां मौजूद दर्शक खूब पैसे लूटा रहे है। इतना ही नहीं मुस्कान बेबी भी स्टेज पर लेट लेटकर अपने फैंस के दिलों को घायल कर रही है।
ताऊ भी देख हुआ मदहोश
आप इस वीडियो को 'सोनोटेक रागनी' नाम के चैनल पर देख सकते हैं। जिसपर व्यूज और लाइक्स भी बढ़िया देखने को मिल रहे है। वीडियो सकते हैं कि किस तरह से इनका डांस देखने के लिए भयंकर भीड़ उमड़ी पड़ी है। वही स्टेज पर बैठा ताऊ और जवान लड़के इनका डांस देखकर दीवाने हुए जा रहे हैं।