Muskan Baby Dance: सपना चौधरी के गाने पर इस हसीना ने लचकाई कमर, डांस देख नाचने लगे बूढ़े
Updated: May 13, 2024, 18:01 IST
| 
मुस्कान बेबी ने Chhori Tu Se Badi Bindas गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। सलवार कमीज में वह कतई कातिलाना लग रही हैं। इस गान को आकाश ने गाया है और आर्यन ने इसके बोल लिखे हैं। मुस्कान बेबी अक्सर स्टेज शोज करती रहती हैं। इनकी भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। सपना चौधरी के गाने पर ये ठुमक रही हैं और उन्हें कांटे की टक्कर भी दे रही हैं।
मुस्कान बेबी के इस वीडियो को 2 लाख लोगों ने देख लिया है। इस गाने में वह भरी सभा में अपनी लट्टू जैसी कमर हिला रही हैं। हालांकि ये बीच-बीच में सपना चौधरी जैसी परफॉर्मेंस देने की कोशिश कर रही हैं लेकिन कई बार वह मात भी खा रही हैं। कुछ युवा लोग इन्हें देख हंस रहे हैं और कुछ ने तो मोबाइल का कैमरा भी ऑन कर लिया और इनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया।