home page

Muskan Baby Hot Dance: मुस्कान बेबी ने स्टेज पर चढ़ ऐसे हिलाई कमर, ठुमके देख बूढ़े करने लगे ये काम...

:हरियाणवी डांसर्स में मुस्कान बेबी का नाम भी शामिल है।
 | 
fgfg
Muskan Baby Hot Dance: हरियाणवी डांसर्स में मुस्कान बेबी का नाम भी शामिल है। जब भी मुस्कान बेबी डांस करने के लिए स्टेज पर आती है लोगों के दिलों पर छुरियां चल जाती है। इन दिनों मुस्कान बेबी का का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस डांस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।

देखें मुस्कान बेबी का वायरल डांस वीडियो

 

 

मुस्कान बेबी उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं जो रागनी में लोक गीतों को खास जगह देती हैं. उनका हालिया डांस वीडियो, जिसमें वो “ठुमका" गाने पर कमाल का डांस कर रही हैं, इस समय सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. ये हरियाणा, राजस्थान और यूपी जैसे इलाकों में बहुत प्रसिद्ध लोक गीत है, जिसे गायक विकास ने गाया और लिखा है.

मुस्कान बेबी के इस धमाकेदार वीडियो को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग मुस्कान के शानदार डांस के दीवाने हो रहे हैं.

क्या बनाता है मुस्कान बेबी को खास?
मुस्कान बेबी की डांसिंग स्टाइल उन्हें बाकी रागनी कलाकारों से अलग बनाती है. उनकी शानदार एनर्जी, लटके-झटके और लोक गीतों के प्रति समर्पण उन्हें असली रागनी स्टार बनाते हैं.